रीवा कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी सहित सभी अधिकारीयों को लेकर सड़क पर उतरे। इस दौरान उन्होंने बड़े निर्णय लेते हुए कहा कि किसान अब खाद की आपूर्ति के लिए चिंतित न हो क्योकि खाद की नियमित आपूर्ति जारी है। ऐसा उन्होंने नेअपने ट्वीटर पेज में ट्वीट कर लिखा है
Structure of Contents
रीवा कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने कहा कि –
- किसानों के लिए खाद की समुचित व्यवस्था अब रीवा संभाग में कर दी गयी है।
- खाद की रैक लगातार आ रही है।
- आगामी फसल के लिए अब तक विपणन संघ, सहकारी समिति तथा निजी विक्रेताओं को 1025.6 टन यूरिया प्रदान की जा चुकी है।
- 5464.14 टन डीएपी, 458.92 टन एनपीके एवं 5165.45 टन सिंगल सुपर फास्फेट दवा भी प्राप्त हो चुकी है।
- अब तक किसानों को 2693.63 टन यूरिया, 2390.67 टन डीएपी, 57.8 टन वितरित की जा चुकी है।
- एन पी के 409 टन सिंगल सुपर फास्फेट का वितरण किया जा चुका है।
- सिंगल तथा डबल लाक से प्रतिदिन खाद वितरित की जा रही है।
- जिस केन्द्र में अधिक संख्या में किसान पहुंच रहे हैं वहां पर टोकन देकर खाद का वितरण किया जा रहा है।
कालोनी विकाश की आड़ में हो रहे अवैध कब्जे को किया ध्वस्त
निगमायुक्त के निर्देशन में वार्ड क्र.-4 में कालोनाइजर का लाइसेंस लिए बिना ही कालोनी का निर्माण किया जा रहा था उस पर रोक लगा दी गयी है। यहाँ लगभग 1.39 एकड़ भूखण्ड में अवैध रूप से नाली एवं सड़क बनाकर विकसित की जा रही थी जिसे कालोनी प्रशासन द्वारा ध्वस्त कर दिया गया, आंकड़ों के अनुशार इसका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 3 करोड़50 लाख रु. है।

स्वछता पर हो रहे लापरवाही पर भी जा कर किया निरीक्षण
- रीवा कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी आत्म निर्भर मध्यप्रदेश का सपना साकार करने का निरंतर प्रयास कर रहे है।
- पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जागरूकता लाने के लिए जिला प्रशासन रीवा के साथ नित्य भ्रमण कर रहे है।
- मनरेगा द्वारा शासकीय व निजी भूमि पर जिले भर में 34 हजार फलदार पौधों का रोपण कराया जा रहा है।
- इस कार्य में स्वसहायता समूह की महिलाएं भी अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

रीवा कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने स्वच्छता अभियान के तहत घूम घूम कर किया निरीक्षण।
आज सुबह वार्ड क्र. 26 छत्रपति नगर में निगमायुक्त मृणाल मीणा, एसपी नवनीत भसीन सहित नगर निगम, पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारियों कर्मचारियों के साथ मिलकर रीवा शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़े :-
- CM हेल्पलाइन से सम्बंधित कलेक्टर रीवा के नए निर्देश
- मध्यप्रदेश में जल्द ही पंचायत आम चुनावों की होगी शुरुआत
- ब्रेकिंग: मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रीवा ने प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर की ताबड़तोड़ कार्यवाही
- ऑनलाइन शिकायत पोर्टल कैसे बनाये ? स्टेप टू स्टेप विवरण