NCERT Infrexa

गर्दन दर्द या सर्वाइकल पेन क्या है? कारण, लक्षण और घरेलू उपचार

गर्दन दर्द या सर्वाइकल पेन क्या है? कारण, लक्षण और घरेलू उपचार

गर्दन दर्द या सर्वाइकल पेन क्या है? आज के समय में गर्दन दर्द (Neck pain) या सर्वाइकल पेन (Cervical pain) होना आम समस्या है।

यह किसी भी उम्र में महिला पुरुष या बच्चों को हो सकता है। आज की जीवनशैली में ऑफिस से लेकर घर तक ज्यादातर लोग दिनभर कुर्सी पर बैठे रहते हैं और यह सर्वाइकल पेन का सबसे बड़ा कारण हो सकता है।

जैसे – एक स्थान पर लगातार बैठना, पीठ के बल बिस्तर पर लेटना, फिजिकल एक्टिविटी न करना, झुक कर बैठना, मानसिक तनाव, कठोर और ऊंची तकियों का उपयोग करना और कई अन्य गलत आदतों के कारण गर्दन में दर्द होता है।

आमतौर पर लोग गर्दन दर्द को नजर अंदाज करते हैं, लेकिन कई बार यह बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। आइए जानते हैं – सर्वाइकल पेन के कारण, लक्षण और उपचार के बारे में।

NCERT Infrexa

गर्दन दर्द या सर्वाइकल पेन के कारण

NCERT Infrexa

गर्दन दर्द या सर्वाइकल पेन के लक्षण

NCERT Infrexa

सर्वाइकल पेन के समय क्या करें

सर्वाइकल पेन के समय क्या न करें

इसे भी पढ़ें: पुरुषों में कमर दर्द के कारण, लक्षण और उपचार

गर्दन दर्द के लिए टेस्ट

गर्दन दर्द के कारण का पता लगाने के लिए निम्नलिखित टेस्ट करवाए जा सकते हैं –

गर्दन दर्द के निदान

घरेलू उपचार

आज के दौर में भी ज्यादातर लोग घरेलू औषधियों का उपयोग करते हैं, इससे कई तरह की बीमारियों से छुटकारा मिलता है।

इसे भी पढ़ें: हिचकी रोकने के उपाय | Home remedies to stop hiccups in Hindi

घरेलू औषधियों का उपयोग गर्दन दर्द में राहत देने के लिए कारगर साबित हुआ है। घरेलू औषधियों का शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता।

व्यायाम करना

अगर कोई व्यक्ति सर्वाइकल पेन के कारण परेशान है तो वो लगातार एक्सरसाइज करता रहे, कुछ समय बाद गर्दन दर्द से छुटकारा मिल सकता है। एक्सरसाइज करने से आप अपने शरीर को कई तरह की बीमारियों से बचा सकते हैं।

फिजियोथेरेपी

यदि किसी व्यक्ति को 1 हफ्ते से ज्यादा गर्दन दर्द रहता है तो उसे डॉक्टर को दिखाना चाहिए। डॉक्टर अगर उस व्यक्ति को फिजियोथेरेपी लेने की सलाह देता है तो मरीज को फिजियो थेरेपी लेनी चाहिए, जिससे सर्वाइकल पेन से उसे निजात मिल सके।

होम्योपैथिक उपचार

होम्योपैथिक उपचार आज के समय में ज्यादा प्रचलन में है, क्योंकि होम्योपैथिक दवा का शरीर में साइड इफेक्ट बहुत कम होता है। होम्योपैथिक उपचार के द्वारा सर्वाइकल पेन ठीक किया जा सकता है।

स्पाइन सर्जरी

जब किसी मरीज को कई दिनों तक लगातार सर्वाइकल पेन होता है तो यह एक गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। ऐसी स्थिति में हमें डॉक्टर से तुरंत सलाह लेना।

सर्वाइकल दर्द के घरेलू उपचार

सर्वाइकल दर्द से राहत पाने के लिए आप इन घरेलू औषधियों का इस्तेमाल कर सकते हैं10

हल्दी का उपयोग

हल्दी एक नेचुरल पेनकिलर है जो सूजन को भी कम करती है। हल्दी ब्लड सरकुलेशन को बढ़ा देती है, इसलिए इसके सेवन से दर्द में राहत मिलती है। इससे गर्दन की अकड़ भी कम होती है।

NCERT Infrexa

दूध और हल्दी का उपयोग

अगर आपको सर्वाइकल पेन है तो एक ग्लास दूध में एक चम्मच हल्दी डालकर उबाल लें। इसके बाद इसे ठंडा करके एक चम्मच शहद मिला लें।

इसे भी पढ़ें: सीने में दर्द के कारण और उपाय – Chest pain and remedies

इसे रोज दिन में दो से तीन बार पिए ऐसा लगातार करने से गर्दन दर्द के साथ-साथ शरीर के दर्द से आराम मिलेगा।

NCERT Infrexa

तिल्ली के तेल का उपयोग

तिल्ली के तेल में कैल्शियम, मैग्नीशियम, कॉपर, जिंक फास्फोरस, विटामिन डी के साथ और भी कई विटामिन पाए जाते हैं जो कि हड्डियों के लिए फायदेमंद होते है।

सर्वाइकल दर्द से आराम पाने के लिए तिल के तेल को गुनगुना करके रोज मालिश करें।

सरसों का तेल

सरसों, अरंडी, तिल का तेल और लहसुन की तीन या चार कलियां भून लें, भूनने के बाद लहसुन की कलियां खा भी सकते हैं ,साथ ही लहसुन से पके इस तेल को दर्द वाली जगह पर मालिश करने से गर्दन दर्द से छुटकारा पा सकते हैं।

NCERT Infrexa

लहसुन का उपयोग

सुबह खाली पेट लहसुन के दो या तीन कली गुनगुने पानी के साथ खाएंगे तो आपको सर्वाइकल दर्द से राहत मिलेगी।

पानी और नमक का मिश्रण

सर्वाइकल दर्द की वजह से आपको कई बार सूजन भी आ सकता है ऐसे में 1 लीटर पानी में आधा चम्मच नमक मिलाकर, इसे गुनगुना करके एक बोतल में भर लें।

इस पानी में तौलिया भीगाकर तौलिया से ही प्रभावित जगह पर शिकायी करने से दर्द में आराम मिलेगा

गर्दन दर्द में परहेज

नोट : गर्दन दर्द को ज्यादा दिनों तक नजरअंदाज ना करें क्योंकि आगे चलकर आपके लिए यह बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है। हमे उम्मीद है इस लेख में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी।

इस प्रकार की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट NCERT Infrexa को सब्सक्राइब करें और अपने दोस्तों को शेयर करें।

Watch Now
Exit mobile version