मोबाइल इंश्योरेंस क्या है?

मोबाइल इंश्योरेंस क्या है? What is mobile insurance?

मोबाइल इंश्योरेंस क्या है?- जैसे की हम सभी लोग जानते हैं कि आज के परिवेश में सभी के पास 10 से 15 हजार का एंड्रॉयड मोबाइल जरूर होता है। अगर किसी भी व्यक्ति का मोबाइल खरीदने के बाद खो जाता है या चोरी हो जाता है तो उसे बहुत शॉक लगता है, और वह उदास हो जाता है।

Advertisement

क्यूंकि उसकी जेब खाली हो जाती है, और एक आम आदमी के लिए इतनी महंगी मोबाइल दोबारा खरीदना आसान नहीं होता है। इसलिए मोबाइल Insurance कराना आम आदमी के लिए ही नहीं बल्कि सभी के लिए इस समस्या का हल देता है।

Mobile insurance आपकी मोबाइल फ़ोन कहीं खो जाने या चोरी हो जाने के बाद उस मोबाइल फोन के लिए आपको कवरेज प्रदान करती हैं।

मोबाइल इंश्योरेंस के लाभ?

अभी तक हम सब ने जाना कि मोबाइल इंश्योरेंस क्या होता है। चलिए अब हम सब जानते हैं, कि मोबाइल बीमा कराने पर हमें क्या – क्या लाभ होता है।

  • यदि आप Mobile insurance खरीदते है तो इसका सबसे बड़ा लाभ यह है, कि यदि आपका मोबाइल चोरी हो जाता है, या कही गुम जाता है तो Mobile insurance कंपनी के द्वारा आपको कवरेज प्रदान किया जाता है जिससे आप दोबारा नया मोबाइल फोन खरीद सकते है।
  • यदि आपका मोबाइल किसी भी प्रकार से पानी, कॉफी या तरल पदार्थ में गिर जाता है, तो Mobile insurance आपको इसके लिए भी कवरेज प्रदान करती है।
  • Mobile insurance आपके मोबाइल के टच स्क्रीन, चार्जिंग पॉइंट, हेडफोन, जैक या अन्य किसी भी कारण से खराब होने पर आपको सुरक्षा प्रदान करता है। 
https://ncert.infrexa.com/mp-test-%e0%a4%8f%e0%a4%ae%e0%a4%aa%e0%a5%80-%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be/
Read – 2 Mins

मोबाइल इंश्योरेंस क्या कवर करता है?

बीमा, मोबाइल को विभिन्न प्रकार के नुकसान से बचाता हैं।

मोबाइल बीमा निचे दिए गए निम्नलिखित कवर प्रदान करता है।

  1. स्मार्ट फोन की चोरी के मामले को कवर करती है।
  2. टूटी-फूटी मोबाइल के स्क्रीन को कवर करती है।
  3. कैमरा या स्पीकर के नुकसान को कवर करती है जिसमें रिपेयर या रिप्लेसमेंट शामिल है।
  4. अगर कंपनी इसे समय पर ठीक नहीं कर पाती है तो आपको फ्री प्रोडक्ट मिलता है।
  5. आपको बीमा योजना के साथ एक निःशुल्क विस्तारित वारंटी मिलती है।

मोबाइल बीमा क्लेम की प्रक्रिया

मोबाइल बीमा क्लेम की प्रक्रिया अलग-अलग कंपनियों में भिन्न-भिन्न हो सकती है लेकिन मूलभूत तरीका नीचे दिए गए हैं।

  • बीमा कंपनी को मोबाइल नंबर या अन्य कस्टमर केयर के द्वारा मोबाइल फोन को किसी भी तरह की हानि या नुकसान की सूचना दें।
  • Costumes को क्लेम फ़ाइल करने के लिए एक फार्म भरकर ऑनलाइन या बीमा कंपनी के नज़दीकी कार्यालय में जाकर जमा किया जाता है।
  • चोरी या डकैती के मामले में, घटनास्थल के नजदीकी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज होना अनिवार्य है, और इसकी एक कार्बन कॉपी आपने पास रखना चाहिए।
  • किसी व्यक्ति के घर में आग लग जाने के कारण मोबाइल फोन को नुकसान के मामले में, सभी बीमा कंपनियों में FIR या पुलिस रिपोर्ट की एक प्रतिलिपि भी जमा करना पड़ता है।
  • पॉलिसी से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए या क्लेम प्रोसेस के लिए बीमा कंपनी के कार्यकर्ता से संपर्क कर सकते हैं, या तो डायरेक्ट शाखा कार्यालय में जाकर या Insurance company द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

मोबाइल बीमा कौन – कौन सी कंपनियां देती हैं

SyncNScan: SyncNScan कंपनी आपके मोबाइल डिवाइस को किसी भी प्रकार के क्षति से बचाने के लिए बीमा सुरक्षा देती है।

Times Global Insurance: Times Global Insurance कंपनी क्राइस्ट डेमेज, स्क्रीन डेमेज, फोन की चोरी, फोन खराब होना, डिस्प्ले / कैमरा समस्या, आकस्मिक, किसी भी प्रकार के क्षति से बचाने के लिए सुरक्षा प्रदान करती है, आपको नो-क्लेम बोनस का भी लाभ मिलता है।

OneAssist: यह एक वन-स्टॉप-शॉप मार्ग है जो आपके मोबाइल फोन को बीमा सुरक्षा प्रदान करती है।

OnsiteGo: आपके फोन की कंपनी की गारंटी समाप्त होने के बाद भी यह OnsiteGo कंपनी आपके फोन को सुरक्षा प्रदान करती है। OnsiteGo कंपनी के प्लान में भौतिक या तरल नुकसान का कवरेज भी शामिल है।

AppsDaily: यह Company app के माध्यम से मोबाइल फोन के लिए एन्टि-थैफ्ट सुरक्षा प्रदान करती है।

मोबाइल इंश्योरेंस के अपवाद क्या हैं?

आपके मोबाइल फोन में कई समस्या होती हैं जिसमें बीमा कम्पनियाँ कवर नहीं देती हैं, और इसे अपवाद कहा जाता है। नीचे दिए गए कुछ अपवाद निम्नलिखित हैं:

  • मोबाइल फोन का ऐसा नुकसान जिसके बारे में बीमाधारक निश्चित रूप से नहीं बताता है।
  • मोबाइल फोन को हानि पहुंचाने के साथ जान बूझकर की गई कोशिश।
  • यदि मोबाइल फोन को असामान्य रूप में स्तेमाल किया जाता है।
Read – 2 Mins

मोबाइल बीमा से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ) 

1. क्या मैं अपने फोन के लिए बीमा प्रीमियम ले सकता हूं।

जी हाँ !यदि आपके पास कोई नया स्मार्टफोन है, तो आप किसी भी mobile insurance company से अपने मोबाइल फ़ोन के लिए बीमा प्रीमियम ले सकते है।

और यदि आपके पास पुराना मोबाइल फ़ोन है तो आप कुछ ही कंपनियों से बीमा प्रीमियम ले सकते है, जो कंपनी पुराने फ़ोन के लिए बीमा प्रीमियम देती है। 

2. मोबाइल इंश्योरेंस कैसे खरीदें ?

मोबाइल इंश्योरेंस प्रीमियम के लिए आप किसी एजेंट से मदद ले सकते है यदि आप खुद से मोबाइल इंश्योरेंस कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन Insurance ले सकते है।

किसी इंश्योरेंस कंपनी की वेबसाईट पर जाने के बाद आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके उनसे सहायता भी ले सकते है, जो मोबाइल बीमा खरीदने के लिए अपकी मदद भी करेंगे। 

Advertisement

Leave a Comment