PM स्वनिधि योजना के तहत देश में स्ट्रीट वेंडर जैसे सब्जी बेचने वाले, ठेले लगाने वाले, रोड के किनारे जूते पॉलिश करने वाले, इत्यदि जो कि कोरोना काल के कारण बहुत प्रभावित हुए हैं, सरकार ने उन्हें PM स्वनिधि योजना के तहत ₹10000 तक का लोन मुहैया कराने का वादा किया है जिससे फिर से वह अपने काम को नए सिरे से शुरू कर सके.
PM SVANidhi Yojana Full Form
Full form PM SVANidhi Yojana is – Prime Minister Street Vendor’s Atma Nirbhar Nidhi which avails the special Mocro-Credit facility for Street Vendors.
पीएम स्वनिधि योजना का फुलफॉर्म – प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि है जिसके अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर्स (छोटे व्यापारियों) को लघु उद्योग हेतु 10 हजार रूपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है.

PM स्वनिधि योजना
PM SVANidhi Yojana – 1 जून 2020 को केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा पीएम स्वनिधि योजना को मंजूरी दी गई थी. पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत देश के मजदूर वर्ग जो सड़क पर ठेले लगा कर सब्जी ,खिलौने, रेडी या पटरी बेचने का कार्य करते हैं, को अपना व्यवसाय फिर से शुरू करने हेतु केंद्र सरकार द्वारा ₹10000 रुपए तक का फ्री कोलेटरल लोन प्रदान किया जाता है.
फ्री कोलेटरल लोन का मतलब यह है कि – लोन देते समय बैंक आपसे, प्रोपटी के कागजात या गारंटर की मांग नही करेगा.
PM-स्वनिधि योजना क्या हैं ?
PM स्वनिधि योजना को (पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि – PM Street Vendor Atamanirbhar Nidhi) के नाम से भी जाना जाता है. पीएम स्वनिधि योजना के तहत देश के सभी स्ट्रीट वेंडर और छोटे सड़क विक्रेताओं को लोन मुहैया कराया जाता है.
आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से यह जान सकेंगे हमे स्वनिधि योजना का लाभ किस तरह से और कहां से प्राप्त होगा |
स्वनिधि योजना से लाभविन्त होने वाले लोग
देशभर में सड़कों के किनारे स्ट्रीट वेंडर्स जो कि फल-सब्जियां बेचते हैं या रेहड़ी पटरी पर अपनी छोटी मोटी दुकान लगाते हैं ऐसे सभी वेंडर्स को स्वनिधि योजना (SVANidhi Yojana) के तहत सरकार द्वारा ₹10000 तक का लोन प्रदान किया जाएगा. सरकार द्वारा दिया गया यह लोन स्ट्रीट वेंडर्स को 1 साल के भीतर कई किस्तों में लौटाना होगा.

अगर स्ट्रीट वेंडर इस लोन को सही समय पर वापस करता है तो सरकार 7 फ़ीसदी वार्षिक ब्याज सब्सिडी के तौर पर यह पैसा उसके अकाउंट में वापस ट्रांसफर कर देगी.
देशभर में जो इच्छुक स्ट्रीट वेंडर्स, इस लोन का फायदा उठाना चाहते हैं उन्हें स्वनिधि योजना के तहत आवेदन करना होगा, स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के अंतर्गत लगभग 50 लाख से अधिक वेंडर्स को सरकार की तरफ से लाभान्वित किया जायेगा.
PM-स्वनिधि योजना की अवधि मार्च 2022 तक है।
ऋण के लिए किन – किन दस्तावेज का होना आवश्यक हैं?
पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत लोन लेने के लिए कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जो निम्नलिखित है –

- KYC के लिए दस्तावेज की जरूरत –
- आधार कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मनरेगा कार्ड
- पैन कार्ड
- शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) द्वारा जारी किए गए वेंडिंग / पहचान पत्र का प्रमाण पत्र
- यदि कोई विक्रेता सर्वेक्षण से छूट जाता है, तो उसे शहरी स्थानीय निकायों / टीवीसी से अनुशंसा पत्र (एलओआर) प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों में से एक को प्रस्तुत करना होगा
- वेंडिंग के उद्देश्य से बैंक (NBFCs / MFI) से लिए गए पिछले ऋण के दस्तावेज या
- सदस्यता विवरण, यदि (NASVI, NHF, SEWA,) आदि जैसे स्ट्रीट वेंडर्स एसोसिएशन के सदस्य हैं या कोई अन्य दस्तावेज यह साबित करने के लिए कि वह एक विक्रेता है
- विक्रेता एलओआर प्राप्त करने के लिए सबंधित विभाग को एक साधारण आवेदन-पत्र देकर अनुरोध कर सकता है।
अगर आपको यह जनना है की आपका नाम रेहड़ी पटरी वालों की सूची में सम्मिलित है या नहीं तो यहां क्लिक करें
योजना का लाभ
- विक्रेता 10,000, रुपये तक के ऋण का लाभ उठा सकते हैं। जो कि एक वर्ष के कार्यकाल में मासिक किस्तों में चुकाने योग्य है।
- अगर ऋण को समय पर भुगतान कर देंगे तब त्रैमासिक आधार पर प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में 7% प्रति वर्ष की दर से ब्याज सब्सिडी जमा की जाएगी।
- ऋण को जल्द से जल्द चुकाने पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा।
- यह योजना 100 रुपये प्रति माह तक की राशि को कैशबैक प्रोत्साहन के माध्यम से डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देती है।
- विक्रेता के द्वारा ऋण जल्द से जल्द भुगतान करने पर ऋण सीमा में वृद्धि (20 हजार तक) की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
पीएम स्ट्रीट वेंडर का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? How to Apply PM Street Vendor Online
PM svanidhi portal registration: PM स्वनिधि योजना के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन / आवेदन (online registration) के लिए आप PM स्वनिधि पोर्टल का उपयोग कर सकते है. PM स्वनिधि पोर्टल पर विजिट करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

तुरंत आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें –
किससे संपर्क करें?
PM स्वनिधि योजना के तहत लोन के लिए आप निम्न में से किसी भी बैंको से संपर्क कर सकते हैं।
- अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक
- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी)
- लघु वित्त बैंक (एसएफबी)
- सहकारी बैंक
- गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियां (एनबीएफसी)
- सूक्ष्म वित्त संस्थान (एमएफआई) और एसएचजी बैंक स्ट्रीट वेंडर्स लोन
यदि आप PM स्वनिधि योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप अपने निकटम बैंक या सम्बंधित कार्यालय में ही पहले संपर्क करें, अन्य प्रदेश या शहर में अप्लाई करने पर आपका आवेदन निरस्त किया जा सकता है।
स्वनिधि योजना की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करे, योजना के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों को देखने के लिए क्लिक करे
यह भी पढ़े
- 2ND OCTOBER: UNKNOWN FACTS ABOUT MAHATMA GANDHI JAYANTI
- E-RUPEE : HOW WILL YOU GET BENEFITED FROM IT?
- सीसी क्या है? और बाइक में सीसी का क्या मतलब होता है?
- WHAT IS AFFILIATE MARKETING ? HOW TO EARN FROM IT?
- IPL FREE ME KAISE DEKHE ? FREE में LIVE IPL कैसे देखें?