Site icon infrexa

सप्ताह के दिनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उच्चारण सहित

Seven days name in Hindi and English | सप्ताह के दिनों के नाम

NCERT Infrexa

एक सप्ताह में कुल सात दिन होते हैं। आज मैं इस लेख के माध्यम से मैं सप्ताह के सातों दिनों के नाम बताने जा रही हूं। सप्ताह के सभी दिनों के नाम लगभग सभी लोग जानते हैं, किंतु प्राथमिक स्कूल के बच्चे जो अभी पढ़ना सीख रहें हैं उन्हें इन दिनों के नाम नहीं पता होते।

चाचा नेहरू कहते थे कि “बच्चे देश का भविष्य होतें हैं, देश की जिम्मेदारी एक दिन उन्हीं के हाथ में होगी” इसलिए बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके इसका प्रयास केवल शिक्षक को नही बल्कि माँ-बाप और अन्य लोगों को भी करना चाहिए, तभी तो हम सब मिलकर एक सभ्य और शिक्षित राष्ट्र का निर्माण कर पाएंगे।

मैं बहुत ही सरल भाषा में 7 दिनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में बताउंगी ताकि मेरे प्यारे बच्चों को सप्ताह के सातों दिन आसानी से याद हो जाएँ और उन्हें कोई टीचर परेशान न कर पाए।

सप्ताह में कितने दिन होतें हैं?

एक सप्ताह में 7 दिन (Seven days) होते हैं। सप्ताह के पहले दिन की शुरुआत हम सोमवार से करते हैं क्योंकि इस दिन हमें जल्दी उठकर, नहा-धोकर स्कूल जाने की तैयारी करना होता है। इसलिए हम ये कह सकते हैं की सप्ताह का पहला (First day of week) दिन सोमवार होता है।

केटेगरीदिनों के नाम
भाषाइंग्लिश और हिंदी
सप्ताह में दिन7 दिन
एक साल में दिन365/366 दिन
एक साल में महीने12 महीने
एक साल में सप्ताह52/53 सप्ताह

गूगल पर सबसे ज्यादा LKG/UKG से लेकर कक्षा पांचवी तक के बच्चे सप्ताह के नाम सर्च करते हैं, सप्ताह में होने वाले इन 7 दिनों के नाम नीचे दिये जा रहें हैं –

हिंदी में सप्ताह के दिनों के नाम

दिनों के नाम पढ़ने एवं याद करने में छोटे बच्चों को कठिनाई होती है, इस बात का ध्यान रखते हुए बहुत ही सरल भाषा में सप्ताह के दिनों के नाम में दिए गये हैं ताकि बच्चे याद कर सकें। आइए जानते हैं, हिंदी में सप्ताह के दिनों के नाम –

  1. रविवार
  2. सोमवार
  3. मंगलवार
  4. बुधवार
  5. गुरुवार
  6. शुक्रवार
  7. शनिवार

अंग्रेजी में सप्ताह के दिनों के नाम

सप्ताह के सभी दिनों के नाम अलग से अंग्रेजी भाषा में नीचे सूचीबद्ध किये गये हैं, बच्चे इन्हें ध्यान से पढ़ें –

इसे भी पढ़ें-

सप्ताह के दिनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में उच्चारण सहित

7 दिनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में उच्चारण सहित नीचे दिए गए चार्ट के माध्यम से देखें –

Days Name in EnglishPronounciationDays Name in Hindi
Sundayसन्डेरविवार
Mondayमंडेसोमवार
Tuesdayट्यूज़डेमंगलवार
Wednesdayवेडनेसडेबुधवार
Thursdayथर्सडेगुरुवार
Fridayफ्राइडेशुक्रवार
Saturdayसैटरडेशनिवार

7 दिनों के नाम संस्कृत में

7 दिनों के नाम संस्कृत में पॉइंट वाइज देखें –

उर्दू में सात दिनों के नाम

उर्दू में दिनों के नाम के बारे में जानने के लिए नीचे दी गई पॉइंट वाइज जानकारी पढ़ें –

ग्रहों के अनुशार सप्ताह के दिनों के नाम

सप्ताह के 7 दिनों के नाम कौन-कौन से ग्रह के आधार पर रखे गए हैं। इसके बारे में नीचे तालिका में जानकारी दी गई है –

सप्ताह के नामग्रह के नाम
रविवारसूर्य ग्रह
सोमवारचंद्रमा ग्रह
मंगलवारमंगल ग्रह
बुधवारबुध ग्रह
गुरुवारबृहस्पति ग्रह
शुक्रवारशुक्र ग्रह
शनिवारशनि ग्रह

दिनों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी नाम, उच्चारण और अर्थ के साथ

दिनों से सम्बंधित जानकारी उनके उच्चारण और अर्थ के साथ नीचे दी जा रही है –

नामउच्चारणअर्थ
Dayडेदिन
Weekवीकसप्ताह
Todayटुडेआज
Tomorrowटुमारोआने वाला कल
Next Dayनेस्ट डेअगले दिन
Last dayलास्ट डेअंतिम दिन
Yesterdayयस्टरडेबीता हुआ कल
Good dayगुड डेअच्छा दिन
Good nightगुड नाइटअच्छी रात
Day after tomorrowडे आफ्टर टुमारोपरसों

एक साल में कितने सप्ताह होते हैं?

आइए जानते हैं कि एक साल में कितने दिन और कितने सप्ताह होते हैं –

सप्ताह के दिनों के नाम से संबंधित प्रश्न

Watch Video

इसे भी पढ़ें-

Exit mobile version