अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े प्रतिद्वंदी Ind और Pak एक बार फिर से एक-दूसरे से भिड़ने वाले हैं। इस बार दोनों के बीच यह भिड़ंत दुबई में आयोजित होने वाली T20 World Cup 2021 में होगी। 5 साल बाद दोनों टीमें T20 World Cup में आमने-सामने होंगी।
Advertisement
वैसे करीब ढाई साल पहले दोनों के बीच 16 जून 2019 को एकदिवसीय world cup में भिड़ंत हुई थी और उस वक्त भारतीय टीम ने एकतरफा जीत हासिल की थी। बात करें 2016 में t-20 world cup के दौरान दोनों टीमें आमने सामने थीं। इस match में ind ने pak को 6 विकेट से हराया था।
अब एक बार फिर से दोनों टीमें 24 अक्टूबर को दुबई में group के पहले मुकाबले में आमने-सामने होंगी। हालांकि इस बार विराट कोहली की टीम Ind के सामने बाबर आजम Pak की अगुवाई करेंगे
T20 World Cup 2021 पांच साल बाद भिड़ेंगे Ind – Pak
Ind T20 World Cup के सुपर 12 चरण में चिर – प्रतिद्वंद्वी Pak के खिलाफ 24 अक्तूबर को दुबई में अपने अभियान की शुरुआत करेगा । T20 प्रारूप में दोनों टीमें पांच साल बाद आमने – सामने होंगी । पिछला मुकाबला 2016 World Cup में खेला गया था ।
ICC द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, Ind का अगला मुकाबला 31 अक्तूबर को दुबई में न्यूजीलैंड से होगा, उसके बाद टीम को तीन नवंबर को अबू धाबी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है । Ind को सुपर 12 मैच के बचे हुए दो मैचों को ग्रुप बी के विजेता (दुबई में पांच नवंबर) और ग्रुप ए से दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम (दुबई में आठ नवंबर) के खिलाफ खेलना है। Ind में कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के कारण टूर्नामेंट BCCI की मेजबानी में यूएई और ओमान में हो रहा है ।
T20 World Cup 2021 में छठी बार दोनों टीमें भिड़ेंगी
Ind और Pak की टीम T20 World Cup में छठी बार आमने सामने होंगी। इससे पहले 5 मैचों में 4 मैच भारत ने जीते हैं जबकि एक मुकाबला टाई हुआ था। 2007 में फाइनल सहित 2 बार दोनों टीमें भिड़ीं।
साल 2012 में सुपर-8 में फिर ind और pak की भिड़ंत हुई थी। इसके अलावा 2014 और 2016 में दोनों टीमें group स्तर पर एक दूसरे के आमने-सामने थीं।
इस बार T-20 world cup का सातवां सीजन होगा। इससे पहले 6 सत्रों में से 2009 और 2010 में, दोनों में कोई मुकाबला नहीं हुआ।
t-20 क्रिकेट में ind का पलड़ा भारी
Ind और Pak के बीच अब तक कुल 8 t-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले हुए हैं। इसमें 6 बार भारतीय टीम ने बाजी मारी है जबकि pak को एक जीत नसीब हुई है। वहीं एक मुकाबला टाई पर खत्म हुआ।
दोनों टीमों में सर्वोच्च स्कोर
Ind टीम ने Pak के खिलाफ 2012 में Ahmedabad में 2 t-20 मुकाबले में 192/5 रन बनाए थे। ind ने इसे 11 रनों से जीता था। युवराज सिंह को 72 रन की पारी के लिए man of the match दिया गया था।
दोनों टीमों में न्यूनतम स्कोर:
Ind टीम ने Pak को Asia Cup 2016 में 4 t-20 match में 83 रनों पर समेटा था। इस match को ind ने 27 गेंदें शेष रहते हुए 5 विकेट से जीता था। विराट को उनकी 49 रन की पारी के लिए man of the match मिला था।
श्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर:
टीम Ind के कप्तान विराट कोहली ने Pak के खिलाफ 2012 t-20 world cup में 78 रन की पारी खेली थी। इस मैच को ind ने 18 गेंदें शेष रहते हुए 8 wicket से अपने नाम किया था।
ICC टीम रैंकिंग
ICC की ताजा t-20 टीम रैंकिंग में ind इस वक्त दूसरे तो pak चौथे स्थान पर मौजूद है।
पिछले 5 मुकाबले
Ind और Pak में पिछले 5 मुकाबलों में सिर्फ एक बार pak को जीत मिली, जबकि ind टीम ने लगातार चार मुकाबले अपने नाम किए हैं। pak को आखिरी बार और वह भी इकलौती जीत 2012 में मिली थी। इसके बाद 2012 में भारत ने 11 रन से मैच जीता, 2014 में 7 विकेट तो 2016 में 5 और 6 विकेट से जीत हासिल की।
T20 में Ind – Pak
टी 20 विश्व कप में सभी पांच भिड़तों में भारत ने पाकिस्तान को मात दी है, कुल 8 मैचो मे 7 मैच भारत ने जीते।
T20 World Cup 2021 का कार्यक्रम
- 17 अक्तूबर :
- ओमान बनाम पीएनजी, Muscat
- बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड , Muscat
- 18 अक्तूबर :
- आयरलैंड बनाम नीदरलैंड, Abu Dhabi
- श्रीलंका बनाम नामीबिया, Abu Dhabi
- 19 अक्तूबर :
- स्कॉटलैंड बनाम पीएनजी , Muscat
- ओमान बनाम बांग्लादेश , Muscat
- 20 अक्तूबर :
- नामीबिया बनाम नीदरलैंड , Abu Dhabi
- श्रीलंका बनाम आयरलैंड , Abu Dhabi
- 21 अक्तूबर :
- बांग्लादेश बनाम PNG
- ओमान बनाम स्कॉटलैंड , Muscat
- 22 अक्तूबर :
- नामीबिया बनाम आयरलैंड , Sharjah
- श्रीलंका बनाम नीदरलैंड , Sharjah
सुपर 12 दौर के मुकाबले
- 23 अक्तूबर :
- ऑस्ट्रेलिया बनाम द . अफ्रीका , Abu Dhabi
- इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज , Dubai
- 24 अक्तूबर :
- ए वन बनाम बी टू , Sharjah
- भारत बनाम पाकिस्तान , Dubai
- 25 अक्तूबर :
- अफगानिस्तान बनाम बी वन , Sharjah
- 26 अक्तूबर :
- दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज , Dubai
- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड , Sharjah
- 27 अक्तूबर :
- इंग्लैंड बनाम बी टू , Abu Dhabi
- बी वन बनाम ए टू , Abu Dhabi
- 28 अक्तूबर :
- ऑस्ट्रेलिया बनाम ए वन , Dubai
- 29 अक्तूबर :
- वेस्टइंडीज बनाम बी टू , Sharjah
- पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान , Dubai
- 30 अक्तूबर :
- दक्षिण अफ्रीका बनाम ए वन , Sharjah
- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड , Dubai
- 31 अक्तूबर :
- अफगानिस्तान बनाम ए टू , Abu Dhabi
- भारत बनाम न्यूजीलैंड , Dubai
- 01 नवंबर :
- इंग्लैंड बनाम ए वन , Sharjah
- 02 नवंबर :
- दक्षिण अफ्रीका बनाम बी दू , Abu Dhabi
- पाकिस्तान बनाम ए टू , Abu Dhabi
- 03 नवंबर :
- न्यूजीलैंड बनाम बी वन , Dubai
- भारत बनाम अफगानिस्तान , Abu Dhabi
- 04 नवंबर :
- ऑस्ट्रेलिया बनाम बी टू , Dubai
- वेस्ट इंडीज बनाम ए वन , Abu Dhabi
- 05 नवंबर :
- न्यूजीलैंड बनाम ए टू , Sharjah
- भारत बनाम बी वन , Dubai
- 06 नवंबर :
- ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज , Abu Dhabi
- इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका , Sharjah
- 07 नवंबर :
- न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान , Abu Dhabi
- पाकिस्तान बनाम बी वन , Sharjah
- 08 नवंबर :
- भारत बनाम ए टू , Dubai
नॉकआउट चरण
- 10 नवंबर :
- पहला Semi-Finals ( ए वन बनाम बी टू )
- 11 नवंबर :
- दूसरा Semi-Finals ( बी टू बनाम ए वन )
- 14 नवंबर :
- Finals , दुबई
ग्रुप दौर 17 अक्तूबर से Oman में
Tournament का पहला दौर 17 अक्तूबर को Oman में शुरू होगा , जिसमें शुरुआती मैच में Oman का सामना Papua New Guinea ( पीएनजी ) जबकि बांग्लादेश का मुकाबला स्कॉटलैंड से होगा । ग्रुप ए में Sri Lanka, Ireland, Netherlands and Namibia शामिल हैं , जबकि ग्रुप बी में Bangladesh, Scotland, Papua New Guinea and Oman हैं । दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर 12 चरण के लिए Qualify करेंगी ।
सुपर -12 दौर 23 अक्तूबर से Abu Dhabi में
सुपर 12 चरण को भी दो समूहों में बांटा गया है । इसका आगाज Abu Dhabi में Australia और South Africa के मैच से होगा । इसी दिन Dubai में Westindies के खिलाफ England की टीम मैदान में उतरेगी ।
नॉकआउट दौर 10 नवंबर से
पहला Semi-Finals 10 नवंबर को अबू धाबी में होगा , जबकि दूसरा 11 नवंबर को Dubai में खेला जाएगा ।
Finals 14 नवंबर को Dubai में होगा। 15 November – 2021 को (आरक्षित) दिवस रखा गया है ।
पहले चरण से चार टीमें पहुंचेगी सुपर -12 दौर में
- पहला चरण : आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है । दोनों ग्रुप से शीर्ष दो – दो टीमें सुपर 12 चरण में पहुंचेंगी
- ग्रुप A : Sri Lanka, Ireland, Netherlands, Namibia
- ग्रुप B : Bangladesh, Scotland , Papua New Guinea , Oman
- सुपर -12 दौर : दोनों ग्रुप में छह छह टीमें होंगी । रैकिंग के अनुसार आठ टीमें सीधे इस दौर में खेलेंगी ।
- ग्रुप – 1 : Australia, England, South Africa, West Indies , ए वन , बी टू
- ग्रुप – 2 : India, Pakistan, New Zealand, Afghanistan, बी वन , ए – 2
इसे भी पढ़े।
- नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? नेटवर्क मार्केटिंग के मूल मंत्र।
- MP E-FIR : MP POLICE में E-FIR कैसे दर्ज करे?
- PG PORTAL: HOW TO REGISTER A COMPLAINT IN PG PORTAL ?
- 2ND OCTOBER: UNKNOWN FACTS ABOUT MAHATMA GANDHI JAYANTI
- ई – रुपी: जिस योजना का पैसा, उसी में होगा इस्तेमाल
- E-RUPEE : HOW WILL YOU GET BENEFITED FROM IT?
- IPL FREE ME KAISE DEKHE ? FREE में LIVE IPL कैसे देखें?
Advertisement