आगामी T20 World Cup – 2021 के लिए आज 15 सदस्यीय Ind टीम का ऐलान होने वाला है । T20 World Cup 2021 का आयोजन 17 October से 14 Number के बीच Oman और UAE में किया जाएगा । इस Tournament को लेकर fans के बीच काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है ।
Advertisement
Test में शानदार प्रदर्शन करने वाले Shardul Thakur ने T20 World Cup 2021 के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है । England के खिलाफ 4 मैच में उन्होंने ball और bat दोनों से कमाल का खेल दिखाया ।
पहले पारी में उनके बल्ले से 57 और दूसरे पारी में 60 रन देखने को मिले । साथ ही 1th पारी में Thakur ने एक और 2nd पारी में Jo root के विकेट के साथ 2 players को pavilion का रास्ता दिखाया ।
T20 World Cup 2021 टीम का चयन आसान नहीं
Chetan Sharma की अगुवाई वाली चयन समिति Mumbai में BCCI के मुख्यालय में बैठक करेगी । इस बैठक में England से कप्तान Virat Kohli और हेड कोच Ravi Shastri वीडियो conferencing के जरिए जुड़ेगे ।
T20 World Cup 2021 के लिए टीम का चयन बिल्कुल भी सामान्य होने वाला है । कई ऐसी जगह है जिसके लिए 1 या 2 नहीं बल्कि कई सारे Claimant मौजूद है ।
Wicket Keeper की रेस में Rishabh Pant और KL Rahul का चयन पक्का है, लेकिन Ishaan Kishan और Sanju Samson में से किसी 1 को भी बैकअप keeper के रूप में चुना जा सकता है ।
चयन कर्ताओं के सामने अतिरिक्त Spinner की भूमिका के लिए रहस्यमयी गेंदबाज Varun Chakraborty और leg break गेंदबाजी करने वाले Rahul Chahar में से किसी 1 को चुनने की चुनौती होगी । Sri Lanka दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले Kuldeep Yadav भी रेस में बने हुए हैं ।
T20 World Cup 2021 में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से

24 अक्टूबर | पाकिस्तान |
31 अक्टूबर | न्यूजीलैंड |
3 नवंबर | अफगानिस्तान |
5 नवंबर | क्वॉलिफायर से आई टीम से |
8 नवंबर | क्वॉलिफायर से आई टीम से |
T20 World Cup 2021 में इन खिलाड़ियों की जगह पक्की
10 खिलाड़ियों का Selection तय दिख रहा है । ये खिलाड़ी हैं Rohit Sharma, KL Rahul, Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Rishabh Pant, Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Yuzvendra Chahal, Jasprit Bumrah और washington sundar ।
हालांकि, Sundar अनफिट होने के चलते IPL Phase -2 से बाहर हो गए हैं और अगर वह फिट नहीं हुए तो ये संख्या 10 के बजाय 9 हो जाएगी । बाकी 5 जगहों के लिए 12 players के बीच मुकाबला है ।
तेज गेंदबाज के लिए कौन – कौन है दावेदार
तेज गेंदबाजों के रूप में सिर्फ Jasprit Bumrah का ही चयन पक्का दिख रहा है । उनके अलावा तीन और तेज गेंदबाज चुने जाएंगे । इसके लिए Bhuvneshwar Kumar, Shardul Thakur, Deepak Chahar, Mohammed Shami और T Natarajan के बीच मुकाबला है ।
Shardul, Bhubaneshwar का पलड़ा उनकी बेहतर बैटिंग की वजह से भारी दिखता है । death ओवर में यॉर्कर डालने की क्षमता T Natarajan की खासियत है । यही उनके selection में बड़ा रोल प्ले करेगी ।
T20 World Cup 2021 में कोहली के लिए अग्निपरीक्षा
कैप्टन कोहली पहली बार टी – 20 वर्ल्ड कप में Captaincy करते नजर आएंगे । उनकी Captaincy में India ने 2017 की ICC champions trophy के Final, 2019 के ODI world cup के semi-finals और इस साल खेले गए World Test Championship के Final में जगह बनाई थी । हालांकि, सभी में टीम को हार का सामना करना पड़ा । ऐसे में Virat Kohli के लिए ये टी – 20 वर्ल्ड कप बतौर captain काफी अहम माना जा रहा है ।
आज हो सकता है Indian team का ऐलान

संभावित टीम
- बैट्समैन
- Virat Kohli
- Rohit Sharma
- Suryakumar Yadav
- Shreyas Iyer
- Shikhar Dhawan
- Prithvi Shaw
- ऑलराउंडर
- Ravindra Jadeja
- Hardik Pandya
- विकेट कीपर
- Rishabh Pant
- Lokesh Rahul
- पेसर
- Jasprit Bumrah
- Bhuvneshwar Kumar
- Shardul Thakur
- Deepak Chahar
- स्पिनर
- Yuzvendra Chahal
- Varun Chakraborty
- Rahul Chahar
- फिटनेस पर निर्भर
- Washington Sundar
Advertisement