संघ लोक सेवा आयोग अधिसूचना 2022 (UPSC): Union Public Service Commission के द्वारा सिविल सेवा आईएएस (IAS) और भारतीय वन सेवा आईएफएस (lFS) 2022 प्रारंभिक परीक्षा के लिए विज्ञापन प्रकाशित कर दिया गया है। UPSC Civil Services / Forest Service के लिए कुल 822 रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं।
यूपीएससी सिविल सेवा भर्ती 2022 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को Union Public Service Commission (UPSC) के अधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करना होगा। उमीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि अपना पसंदीदा परीक्षा केंद्र पाने के लिए आप जल्दी आवेदन करें।
UPSC Civil Service / Forest Service IAS / IFS Recruitment 2022 में एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 2 फरवरी 2022 से प्रारंभ हो गई है और अंतिम तिथि 22 फरवरी 2022 है।
यूपीएससी सिविल सेवा आईएएस और आईएफएस के लिए प्रारंभिक परीक्षा 5 जून, 2022 को आयोजित की जायेगी।
हम आगंतुकों को आग्रह करते हैं कि – परीक्षा / प्रवेश से संबंधित सभी जानकारी जैसे अधिसूचना, पात्रता, योग्यता, महत्वपूर्ण तिथियां, आयु सीमा, वेतन, ऑनलाइन आवेदन, आवेदन शुल्क, आवेदन कैसे करें, प्रवेश पत्र, परीक्षा तिथि, उत्तर कुंजी, पाठ्यक्रम, परिणाम, आवश्यक दस्तावेज आदि के बारे में ठीक से पढने बाद ही आवेदन करें।
UPSC Civil Services IAS and IFS Prelim Exam Online Form 2022 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
संघ का नाम | यूपीएससी |
पद का नाम | आईएएस / आईएफएस |
कुल पद | 822 पद |
वेतनमान | सातवां वेतनमान |
प्रारंभिक तिथि | 2 फरवरी 2022 |
अंतिम तिथि | 22 फरवरी 2022 |
अधिकारिक वेबसाइट | upsc.gov.in |
संघ लोक सेवा आयोग भर्ती 2022 के लिए कुल पदों की संख्या
Union Public Service Commission (UPSC) requirement 2022 के नोटिफिकेशन के अनुसार यूपीएससी सिविल सेवा / वन सेवा आईएएस / आईएफएस व विभिन्न अधिकारिक पदों हेतु कुल 822 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जानी है।
यूपीएससी भर्ती 2022 में पद और शैक्षणिक योग्यता के बारे में नीचे दिए गए तालिका में अवलोकनार्थ विवरण दिया गया है –
Post name | Educational ualification |
---|---|
Indian Civil Services (IAS) | Graduation Passed / Appeared in Any Stream from Any Recognized University |
Indian Forest Services (IFS) | Graduation Passed / Appeared as on of the Subject Animal Husbandry & Veterinary Science, Botany, Chemistry, Geology, Mathematics, Physics, Statistics, Zoology, Agriculture OR Equivalent |
UPSC IAS / IFS भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा
UPSC requirement 2022 के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यार्थियों की आयु 21 वर्ष से लेकर 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के आवेदक की आयु सीमा में छूट सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।
Union Public Service Commission के लिए चयन प्रक्रिया
UPSC IAS / IFS के प्रारंभिक परीक्षा (UPSC Prelims) में चयनित उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा (Mains) के लिए बुलाया जाएगा। कैंडिडेट को यूपीएससी की मुख्य परीक्षा के लिए पुनः से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बने जाएगी और अभ्यर्थियों वो विभिन्न पद जैसे – आईएस, आईपीएस, आईएफएस आदि आवंटित किये जायेंगे।
वेतनमान
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन भर्ती 2022 में IAS / IPS / IFS पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार द्वारा सातवां वेतनमान दिया जाएगा।
संघ लोक सेवा आयोग भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज
- फोटो
- साइन
- फोटो पहचान पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- स्नातक डिग्री
यूपीएससी भर्ती 2022 के लिए परीक्षा शुल्क
UPSC Civil Services / Forest Service Exam 2022 Vacancy में जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो नीचे दिए गए टेबल में श्रेणी वार परीक्षा शुल्क का विवरण देखें –
श्रेणी वार | परीक्षा शुल्क |
---|---|
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस | ₹100 |
एससी/एसटी/पीएच | निःशुल्क |
सभी श्रेणी महिलाओं के लिए | निःशुल्क |
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले अभ्यार्थी ऑफिशल वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें।
- अब अभ्यार्थी Apply online लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप Click Here for PART I पर क्लिक करें
- अब सभी महत्वपूर्ण अनुदेशों को ध्यानपूर्वक पढ़ कर Yes ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म फिल करें और सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे – पासपोर्ट साइज़ फोटो, साइन, और पहचान पत्र आदि आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- अब आप परीक्षा शुल्क ऑनलाइन माध्यम जैसे – फोन पे, गूगल पे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि से जमा करें और और फार्म सबमिट करें
- भाग – 1 पंजीकरण होने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन आईडी मिल जाएगी इसे सुरक्षित लिखकर रख लें
- अब दोबारा अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर जाएँ और Click Here for Part II पर क्लिक करें
- पंजीकरण संख्या / रजिस्ट्रेशन आईडी, जन्मतिथि और कैप्चा फिल करके सबमिट का बटन दबाएँ
- आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें और फाइनल सबमिट करें
- अंत में आप आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट ले ले।
घर में रहें सुरक्षित रहें: जिन अभ्यार्थियों को ऑफलाइन आवेदन फ़ार्म भरने में कोई कठिनाई आ रही है, वो नीचे दिए गये गए विज्ञापक से फोन पर संपर्क कर घर बैठे ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरवा सकते हैं –
महत्वपूर्ण लिंक
Apply online | Click here |
UPSC Official website | Click here |
Download IAS notification | Click here |
Download IFS notification | Click here |
Join our Telegram place | Click here |
Join our Facebook page | Click here |
इसे भी पढ़ें-
- How and where to Hire Blog Writers?
- IARI Assistant Recruitment 2022 | आईएआरआई सहायक भर्ती 2022
- JSSC Clerk & Stenographer Recruitment 2022
- India Post GDS Recruitment 2022: 10वीं पास युवाओं के लिए नौकरी
- यूपी एनएचएम मिडवाइफरी शिक्षक भर्ती 2022