Months name in Hindi | हिंदी में 12 महीनों के नाम

Months name in Hindi | हिंदी में 12 महीनों के नाम

बारह महीनों के नाम हिंदी और इंग्लिश में (Months Name in Hindi and English): महीने के लिए मास या माह शब्द का भी उपयोग होता है। कैलेंडर शब्द के लिए हिंदी में पंचाग शब्द का उपयोग होता है। पंचाग शब्द संस्कृत के पंचागम से लिया गया जो पंचाग के 5 अंगों का प्रतीक है। पंचाग के 5 अंग जैसे- चंद्र दिन, चंद्र मास, अर्ध दिन, सूर्य और चंद्र के कोण और सौर दिन।

इन पंचांग में समय की गणना चंद्रमा और सूर्य की गतियों के आधार पर की जाती है। सभी हिंदू पंचांग काल की गणना समान संकल्पनाओं और विधियों पर आधारित होते हैं, परंतु मासो के नाम, वर्ष के आरंभ की दृष्टि से ये थोड़े से अलग होते हैं।

अन्य कैलेंडर की भांति ही हिंदू कैलेंडर (Hindu Calencer) में भी 12 महीने/मास (12 Months) होते हैं। प्रत्येक मास को दो पक्षों में बांटा गया है। शुक्ल पक्ष तथा कृष्ण पक्ष। प्रत्येक पक्ष 15 दिनों का होता है। हिंदू धर्म में सभी धार्मिक अनुष्ठान एवं कार्य शुद्ध रूप से पूर्णता हिंदू पंचांग पर आधारित होते हैं।

हम सभी महीनों के नाम अंग्रेजी (Months name in English) में जानते हैं क्योंकि महीनों के नाम हमें स्कूल में पढ़ाए जाते हैं और हमारे घरों में भी अंग्रेजी कैलेंडर (English Calender) का उपयोग किया जाता हैं।

लेकिन क्या आप इन महीनों के हिंदी नाम ((Month’s Hindi name)) जानते हैं? इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप शिक्षक हैं, छात्र या आप कोई भी हों, हालाँकि आप समय इकाई के रूप में महीने, वर्ष, सप्ताह आदि का उपयोग करते हैं।

लेकिन दुख की बात यह है कि बहुत से लोग हिंदी महीनों के नाम (Months name in Hindi) नहीं जानते हैं। इस लेख के माध्यम से, आप महीनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी (Months name in Hindi and English) में जानेंगे।

हिंदी में महीनों के नाम | Month name in Hindi

अगर सीधे ही आपको हिंदी महीनों के नाम (Months Name in Hindi) बता दिए जाएँ तो आप को समझने और याद करने में थोड़ी कठिनाई हो सकती है किन्तु यदि आपको अंग्रेजी महीनों के नाम (English Months Name) जैसे जनवरी, फरवरी, मार्च इत्यादि भी नहीं पता है तो आप हिंदी महीनों का नाम (Hindi me Maheeno ka naam) भले ही याद कर ले, आपके दिमाग में हमेशा भ्रम की स्थिति ही रहेगी कि माघ आखिर जनवरी में होता है या फरवरी में।

इसलिए आईये, सबसे पहले हम आपको अंगेजी महीनों के नाम हिंदी में बताते हैं (Month name in Hindi) –

  1. जनवरी
  2. फरवरी
  3. मार्च
  4. अप्रैल
  5. मई
  6. जून
  7. जुलाई
  8. अगस्त
  9. सितंबर
  10. अक्टूबर
  11. नवंबर
  12. दिसंबर

12 महीनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में | 12 Months name in Hindi and English

हम आपको 12 महीनो के नाम हिंदी और इंग्लिश (12 Months name in Hindi and English) में बताना चाहते है, अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार महीनों के नामों (Month names) को इन नामों से जाना जाता है।

12 Months name in Hindi - हिंदी में 12 महीनों के नाम
12 Months name – 12 महीनों के नाम

12 महीनो के नाम हिंदी और इंग्लिश में (12 Months name in Hindi and English) नीचे दिए गए टेबल में निम्न प्रकार है –

EnglishHindi
Januaryजनवरी
Februaryफरवरी
Marchमार्च
Aprilअप्रैल
mayमाई
Juneजून
Julyजुलाई
Augustअगस्त
Septemberसितंबर
Octoberअक्टूबर
Novemberनवंबर
Decemberदिसंबर

ऊपर दिए टेबल में हमने आपको अंग्रेजी कैलेंडर ((English Calender names)) के नामों को हिंदी में उच्चारण कर बताया अब हम आपको हिन्दू पंचांग (Hindu Calender) के अनुशार महीनों के नाम को हिंदी (Months name in Hindi) में बताएँगे।

हिन्दू पंचांग के अनुशार 12 महीनों के नाम | 12 Months name according to Hindu Calender

हिंदू पंचांग (Hindu Calender) के अनुसार हिंदी में महीनो के नाम (12 Months name in Hindi) –

  1. चैत्र
  2. श्रावण
  3. मार्गशीर्ष
  4. वैशाख
  5. भाद्रपक्ष
  6. ज्येष्ठ
  7. पौष
  8. आश्विन
  9. माघ
  10. आषाढ़
  11. कार्तिक
  12. फाल्गुन

हिन्दू महीनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में | Hindu months name in Hindi and English

अंग्रेजी कैलेंडर और हिन्दू कैलेंडर (पंचांग) में होने वाले 12 महीनों के नाम (Months name in Hindi) को क्रमशः हमने ऊपर बता दिया है। दोनों नामों की तुलना करके आइये हम आपको अब ये बताते हैं की इन महीनों में परस्पर क्या सम्बन्ध है –

हिंदी मासअंग्रेजी मास
चैत्रमार्च – अप्रैल
वैशाखअप्रैल – मई
ज्येष्ठमई – जून
आषाढ़ जून – जुलाई
श्रावणजुलाई – अगस्त
भाद्रपदअगस्त – सितंबर
आश्विनसितंबर – अक्टूबर
कार्तिकअक्टूबर – नवंबर
मार्गशीर्षनवंबर – दिसंबर
पौषदिसम्बर – जनवरी
माघजनवरी – फरवरी
फाल्गुनफरवरी – मार्च

छः ऋतुओं के नाम हिंदी में (12 महीनों के साथ) | 6 Seasons name in Hindi with 12 Months

आप सभी जानते है कि 1 वर्ष में 12 महीने होते है और सभी महीनों में अलग-अलग ऋतुयें होती है। आप सभी ऋतुओं के बारे में जानकारी नीचे देख सकते हैं-

ऋतु नामअंग्रेजी माह नामहिंदी माह नाम
बसंत ऋतुफरवरी – मार्चफाल्गुन
ग्रीष्म ऋतुअप्रैल – जूनवैशाख – ज्येष्ठ
वर्षा ऋतुजुलाई – मध्य सितंबरश्रावण – भाद्रपद
शरद ऋतुसितंबर – नवंबरआश्विन – कार्तिक
हेमंत ऋतुमध्य अक्टूबर – दिसंबरकार्तिक – मार्गशीर्ष
शिशिर ऋतुदिसंबर – जनवरीपौष

Months name in Hindi FAQ – हिंदी में महीनों के नाम अक्सर पूंछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न-1: एक वर्ष में कितने महीने होते हैं?

उत्तर- 1 वर्ष में 12 महीने होते हैं, आप नीचे दी गई वीडियो में साल के सभी महीनों नाम (All months name / maheenon ke naam) देख सकतें हैं।

NCERT Infrexa

प्रश्न-2: 1 वर्ष में कितने दिन होते हैं?

उत्तर- एक वर्ष में 365 दिन होते हैं।

प्रश्न-3: एक वर्ष में कितने सप्ताह होते हैं?

उत्तर- एक साल में 52/53 सप्ताह होते हैं।

प्रश्न-4: 28 दिन का कौन सा महीना होता है?

उत्तर- फरवरी महीना 28 दिन का होता है।

प्रश्न-5: 31 दिन वाले कौन-कौन से महीने हैं?

उत्तर- जनवरी, मार्च, मई, जुलाई, अगस्त, अक्टूबर, और दिसंबर।

प्रश्न-6: 30 दिन वाले कौन-कौन से महीने हैं?

उत्तर- अप्रैल, जून, सितंबर, और नवंबर।

प्रश्न-7: प्रत्येक महीने में कितने पक्ष और कौन-कौन से होते हैं?

उत्तर- प्रत्येक महीने में 2 पक्ष होते हैं इन्हें कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष कहतें हैं।

इसे भी पढ़ें-

Leave a Comment