Dr. Ortho: कमरदर्द, कंधे का दर्द, गुठनों का दर्द के उपाय

डॉ. आर्थो तेल के अलावा इस चीजों से भगाएं कमर, कंधे और गुठनों का दर्द

0
(0)

दर्द चाहे कहीं का भी हो जैसे – जोड़ों का दर्द, घुटने का दर्द या कंधे का दर्द, ये हमारे दैनिक जीवन की गतिविधियों को बहुत बुरी तरह से प्रभावित करते हैं।

इस प्रकार के दर्द हमें चलने-फिरने, लम्बे समय तक खड़े रहने या दिन-प्रतिदिन के कार्यों में कठिनाई पैदा करते हैं।

यदि आप भी दर्द से पीड़ित हैं और चिकित्सकों का चक्कर लगा-लगा कर परेशान हो गए हैं तो, नीचे दिए गये Dr. Ortho के चुनिन्दा और सबसे लोकप्रिय दर्द निवारक प्रोडक्ट्स को एक बार जरूर अजमाकर देखें –

डॉ. आर्थो दर्द निवारक तेल

डॉ. आर्थो दर्द निवारक तेल, किसी भी प्रकार के जोड़ों के दर्द के लिए एक बेहतरीन आयुर्वेदिक उपाय माना जाता है। अपने घुटने में इस तेल की हल्के हांथों से दिन में दो-बार मालिश करें। कुछ दिन तक ऐसा लगातार करते रहने से आपको जोड़ों के दर्द में काफी राहत मिलेगी।

यह कपूर के तेल, अलसी के तेल, तिल के तेल और कई अन्य चीजों से मिलकर बना होता है, जिसके प्राकृतिक गुण आपके जोड़ों के दर्द में तत्काल आराम देते हैं। यह तेल अपने औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है।

Purushon me kamar dard ke karan aur upay - डॉक्टर आर्थो" के तेल
डॉ. आर्थो दर्द निवारक तेल

आयोडेक्स रैपिड एक्सन फ़ास्ट रिलीफ स्प्रे (Iodex Rapid Action Pain Relief Spray)

जोड़ों के दर्द में तुरंत राहत पाने के लिए, आप आयोडेक्स रैपिड एक्सन फ़ास्ट रिलीफ स्प्रे का भी उपयोग कर सकते हैं, आयोडेक्स एक अंग्रेजी दवा हैं जिसे लगभग देश की आधी आबादी अपने कमरदर्द, जोड़ों का दर्द, घुटने का दर्द या कंधे के दर्द को दूर भागने के लिए उपयोग करती हैं।

आप डॉ. आर्थो दर्द निवारक तेल के साथ आयोडेक्स को भी, नीचे फोटो पर क्लिक करके ऑनलाइन मंगवा ले और दोनों को एक साथ उपयोग करके देखें आपको रामबाण उपाय लगेगा।

Purusho me kamar dard - आयोडेक्स | Iodex Rapid Action Pain Relief Spray
आयोडेक्स रैपिड एक्सन फ़ास्ट रिलीफ स्प्रे

एक्यूप्रेशर बेल्ट (Acupressure Mat)

यदि आप कमर, कंधें और पीठ के दर्द से बहुत ज्यादा परेशान हैं तो आप ऊपर बताये गए डॉ. आर्थो तेल और आयोडेक्स रैपिड एक्सन फ़ास्ट रिलीफ स्प्रे के साथ नीचे दिए एक्यूप्रेशर बेल्ट का उपयोग करें, यह बेल्ट भले ही थोडा महंगा है लेकिन इसकी ख़ास बात यह है की यह आपके कमर और पीठ के दर्द को एक्यूप्रेशर के जरिये दूर भगाता है।

Belt for Back Pain (Men)
Belt for Back Pain

इसे भी पढ़ें: पुरुषों में कमर दर्द के कारण, लक्षण और उपचार

एयर सेल कॉम्पैक्ट पैड (Air Cell Pad with Dr. Ortho oil)

आजकल की भागदौड़ भरी जिन्दगी में कोई किसी को समय नही देता फिर चाहे वो भले ही कोई ख़ास अपना ही क्यों न हो। दो-चार दिन की बात अलग है की कोई आपकी मदद कर दें लेकिन रोज-रोज किसी की मदद लेना अपने आप में ही भार लगने लगता है, इसलिए आप अपने कमर या पीठ की मालिश के लिए ऑटोमैटिक एयर सेल कॉम्पैक्ट पैड का उपयोग कर सकते हैं।

आप अपनी पीठ या कमर में डॉ. आर्थो दर्द निवारक तेल या आयोडेक्स रैपिड एक्सन फ़ास्ट रिलीफ स्प्रे लगाकर नीचे दखाये गए एयर सेल कॉम्पैक्ट पैड में अपने कमर को गर्माहट के साथ प्रेसर दें इससे आपके पीठ दर्द (back pain in men) में प्राकृतिक रूप से आराम मिलेगा और बार-बार डाक्टरों का चक्कर भी नही लगाना पड़ेगा।

kamar dard ke upay - एयर सेल कॉम्पैक्ट पैड
ऑटोमैटिक एयर सेल कॉम्पैक्ट पैड

इस लेख में हमने आपको कमरदर्द, कंधे का दर्द, गुठनों का दर्द के उपायों के बारे में बताया, ऊपर बताये गए सभी उपायों को एक-साथ अजमाने पर आपको अद्भुत लाभ मिल सकता है।

आपकी सुविधा के लिए हमने सभी उत्पादों की लिंक भी दे दी है, इमेज पर क्लिक करके आप प्रोडक्ट के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सूचना: ऊपर दिए गये उत्पादों के प्रोडक्शन, प्रमोशन या मार्केटिंग में NCERT Infrexa का कोई भी प्रत्यक्ष योगदान नहीं हैं, अधिक जानकारी के लिए कृपया विक्रेता या सेलर की वेबसाइट पर विजिट करें।

इन्हें भी पढ़ें:

How useful was this?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this.

We are sorry that this was not useful for you!

Let us improve this!

Tell us how we can improve this?

Leave a Comment