GNM Full Form: क्या आप भी GNM करने के बारे में सोच रहे हैं? अगर आप GNM करना चाहते हैं, तो आपको इसके पहले GNM के बारे में पूरी जानकारी (GNM course details in Hindi) प्राप्त करना चाहिए, जैसे कि GNM क्या है? GNM Full Form (GNM का फुल फॉर्म), GNM करने के लिए कितनी फीस जमा करनी पड़ती है? इसमें कितने विषय लगते हैं? और यह कितने साल का कोर्स होता है? इत्यादि।
अगर आपको इन सब चीजों (GNM course details in Hindi) के बारे में पहले से पता है, तो आप आसानी से GNM नर्सिंग कर सकते हैं लेकिन अगर आपको नहीं पता है तो आपको इस आर्टिकल को पढ़ने की जरूरत है। इसमें GNM से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ (GNM course details in Hindi) हैं।
GNM क्या है (GNM and its full form)? | GNM course details in Hindi
जीएनएम कोर्स (GNM Course) में आपको डॉक्टर के सभी कार्यों के बारे सिखाया जाता है जैसे कि – किस प्रकार मरीजों के स्वास्थ्य की देखभाल करना है, अस्पताल में रोगियों को दवाई-इंजेक्शन देना तथा रोगियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के बारे में बताया जाता है, क्योंकि एक डॉक्टर के लिए सभी मरीजों की बराबर देखभाल कर पाना कठिन होता है अतः ऐसे समय में डॉक्टर को मरीजो की देखभाल करने और अपने काम में मदद के लिए जिन लोगो की जरूरत होती है, उन्हें GNM या आम भाषा में नर्स कहा जाता है।
GNM फुल फॉर्म | “General Nursing Midwifery” |
कोर्स अवधि | 3 साल 6 महीने |
शिक्षण शुल्क | 30 हजार से 1.5 लाख रुपये तक |
शैक्षणिक पात्रता | इन्टरमिडिएट उत्तीर्ण (साइंस स्ट्रीम), न्यूनतम 40% |
कौन अप्लाई कर सकता है | महिला और या पुरुष |
आयु सीमा | 17 से 35 वर्ष के बीच |
महत्वपूर्ण किताबें | Click here |
GNM का Course 3 साल का होता है, लेकिन इसमे 6 महीने की intership भी जोड़ दी जाती है और इस प्रकार से GNM का पूरा कोर्स 3 साल 6 महीने का हो जाता है। ANM (Auxiliary Nursing Midwifery) कोर्स केवल महिलाओं के लिए बनाया गया है, लेकिन GNM Course में महिला और पुरुष दोनों एडमीशन ले सकते है।
GNM का कोर्स सिर्फ महिलाओं के लिए एक बहुत अच्छा कैरियर हो सकता हैं।
जीएनएम का फुल फॉर्म (GNM Full Form) – GNM course details in Hindi
GNM के कोर्स में एडमिशन लेते समय आपको पहले से GNM कोर्स के विषय में पूरी जानकारी होना ज़रूरी है, क्योंकि बाद में पता चलता है, की लोगो को GNM का Full Form भी ढंग से याद नही रहता है और वह दूसरे लोगो को देखकर यह कोर्स करने के बारे में सोचते है।
हमें GNM करने से पहले पता होना चाहिए कि – GNM क्या है? GNM कैसे करें? इसके आलावा GNM syllabus, GNM qualification, GNM full form इन सबके बारे में भी अच्छे से जानकारी प्राप्त करना ज़रूरी है।
GNM full form – जीएनएम का फुलफॉर्म “General Nursing Midwifery” है।
यह मेडिकल क्षेत्र से सम्बंधित एक डिप्लोमा कोर्स होता है, जिसमें चिकित्सा की साधारण प्रक्रियाओं के बारे में सिखाया जाता है जिससे की एक जीएनएम मरीज की देखभाल तथा डॉक्टर्स के कार्य में ठीक से मदद कर सके।
GNM FULL FORM तीन शब्दो से मिलकर बना है
- G – GENERAL
- N – NURSING
- M – MIDWIFERY
GNM कोर्स के लिए योग्यता (GNM Course Eligibility)
अभी तक आप सब ने जाना की जीएनएम कोर्स क्या होता है और जीएनएम का फुल फॉर्म क्या होता है। अब आपको मैं बता दूं कि जीएनएम कोर्स करने के लिए क्या योग्यताएं होनी आवश्यक है।
GNM का कोर्स करने के लिए आपको 12वीं क्लास पास होना जरूरी है और उसके साथ ही 12वीं क्लास में 40% मार्क्स होना जरूरी होता हैै। अगर आप 12वीं क्लास के छात्र है, तो आपका PCB (PHYSICS, CHEMISTRY, BIOLOGY) ग्रुप (साइंस स्ट्रीम) होना आवश्यक होता है।
आप Commerce या Art के छात्र है तो भी आप निसंकोच ये कोर्स कर सकते हैं बशर्ते ऑप्शनल आपका पीसीएम (PCM) ही होना चाहिए।
अगर आप सरकारी कॉलेज से GNM का कोर्स करना चाहते है, तो आपको GNM के लिए एक प्रवेश परीक्षा (Entrance exam) उत्तीर्ण करना होता है। लेकिन प्राइवेट कॉलेजो में Direct Admission हो जाता है।
जीएनम कोर्स करने के लिए आयु सीमा (Age Limit for GNM)
GNM का Course करने के लिए आपकी आयु कम से कम 17 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए, अगर आप 17 साल से कम आयु के या 35 साल से ज्यादा आयु के है, तो आप यह कोर्से नही कर सकते।
जीएनम कोर्स सिलेबस (GNM course syllabus)
GNM course के syllabus में समय-समय पर University के द्वारा बदलाव किया जाता रहता है, जैसा की हमने ऊपर बताया कि GNM का course 3 साल का होता है और 6 माह की इंटर्नशिप होती है, जिसमें आपको चिकित्सा से संबंधित जानकारी प्रदान की जाती है।
GNM Course में 3 साल का syllabus प्रत्येक वर्ष के लिए अलग – अलग होता है और syllabus के अनुसार ही आपकी सेमेस्टर परीक्षा और प्रेक्टिकल करवाया जाता है। मैं आपको GNM के 3 साल के पूरे syllabus के बारे में नीचे बता रही हूँ –
The syllabus details for Year – I are given below:
Topic | Description |
Anatomy and Physiology | 1. Introduction to anatomical terms 2. Organization of body cells, organs, tissues, etc. 3. Skeletal systems 4. Muscular systems 5. Cardio-vascular systems |
Microbiology | 1. Introduction and Scope of 2. Microbiology (Micro-organisms) 3. Infection and its 4. transmission 5. Immunity 6. Introduction to Laboratory Techniques |
Psychology | 1. Introduction 2. Psychology of Human Behaviour 3. Learning 4. Observation 5. Intelligence 6. Personality |
Sociology | 1. Concept, Scope, and Nature of Sociology 2. The Individual 3. The Family 4. The Society 5. The Community 6. Economy |
Fundamentals of Nursing | 1. Introduction to Nursing 2. Nursing care of patient/client 3. Basic Nursing care and needs of a patient 4. Assessment of patient 5. Therapeutic nursing care 6. Introduction to Pharmacology |
First Aid | 1. Importance of First-Aid 2. First-Aid in emergency situations 3. Community Emergencies |
Personal Hygiene | 1. Concept of Health 2. Maintenance of Health 3. Physical Health 4. Mental Health |
The syllabus details for Year 2 are given below:
Topic | Description |
Medical-Surgical Nursing I | 1. Introduction 2. Nursing Assessment 3. Patho Physiological Mechanism of Disease 4. Altered Immune Response 5. Clinical Pharmacology |
Communicable Diseases | 1. Assessment 2. Review of infection, how it spreads, and its control 3. Reparation, care, and administration of antisera and vaccines 4. Isolation- review of epidemiology and control measures 5. Management of various infectious diseases |
Ear, Nose, and Throat | 1. Assessment of the functions of the ear, nose, and throat. 2. Disorders and diseases of the ear, nose, and throat. 3. Management of disorders and diseases of ear, nose, and throat |
Oncology/Skin | 1. Nursing Management of Patients with abnormal cell growth 2. Classification of cancer 3. Detection and prevention |
Mental Health and Psychiatric Nursing | 1. Assessment of the functions of the ear, nose, and throat. 2. Disorders and diseases of the ear, nose, and throat. 3. Management of disorders and diseases of the ear, nose, and throat |
Community Health Nursing | – |
Computer Education | 1. Introduction to computers and disk operating systems 2. Introduction to word processing 3. Introduction to database 4. Graphics and use of Statistical packages 5. Computer-aided teaching and testing |
The syllabus details for Year 3 are given below:
Topic | Description |
Midwifery and Gynaecological Nursing | 1. Introduction 2. Reproductive System 3. Nursing Management of pregnant women 4. Nursing Management of Women in Labour 5. Complications of pregnancy and its management |
Community Health Nursing – II | 1. Concept in child healthcare 2. The Newborn 3. The Healthy Child 4. Children with various disorders and diseases 5. Welfare of children |
Paediatric Nursing | Pediatric Nursing |
GNM के लिए महत्वपूर्ण किताब (Important Books for GNM)
Name of the Book | Author | Price Link |
Anatomy, Physiology, and Microbiology | Kaarna Muni Sekhar | Click here |
Community Health Nursing | S. Bhagya Lakshmi | Click here |
Psychology and Sociology | K. Madhvi | Click here |
Medical-Surgical Nursing | P.M. Pratibha | View here |
Child Health Nursing | S. Gomathi | View here |
GNM Midwifery Case Book | Mrs. P. Lavanya | View here |
Pediatric Nursing | KESHAV SWARNKAR | View here |
Pediatric Nursing | Gomathi | View here |
GNM का कोर्स कैसे करें (How to start GNM Course)
अगर आप GNM का कोर्स करना चाहते है, तो आपके पास दो विकल्प हैं।
- शासकीय कॉलेज
- प्राइवेट कॉलेज
आप शासकीय या प्राइवेट कॉलेज से GNM करना चाहते है, ये विल्कुल आप पर निर्भर करता है, इसके लिए आप किसी एक काॅलेज में अपना एडमिशन करवा सकते हैं।
शासकीय कॉलेज (Government College)
अगर आप शासकीय कॉलेज से GNM का कोर्स करना चाहते है, तो आपको इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना पड़ता है। अगर आप एंट्रेंस एग्जाम में पास हो जाते है, तो आपको शासकीय कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है, जहाँ से आप GNM कर सकते हैं।
GNM कोर्स के लिए हर वर्ष प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाती है। जब आवेदन प्रक्रिया शुरू होती है, तो आपको GNM कोर्स का फॉर्म भरकर अप्लाई करना होता है।
इसके बाद आपको प्रवेश परीक्षा (एंट्रेंस एग्जाम) में बैठना होता है, इस परीक्षा को पास करने के बाद ही आप GNM कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
शासकीय कॉलेज के नाम निम्नलिखित नीचे दिए गए हैं:
- सामान्य नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र (सागर)
- जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र शहीद भगत सिंह जिला अस्पताल (बालाघाट)
- गवर्नमेंट जनरल नर्सिंग स्कूल (झाबुआ)
- शासकीय जीएनएम स्कूल इंदिरा गांधी जिला अस्पताल (सिवनी)
- शासकीय जीएनएम स्कूल आरसीएच भवन (सतना)
- शासकीय जीएनएम स्कूल (रायसेन)
- शासकीय जीएनएम स्कूल जिला अस्पताल परिसर (सीधी)
- शासकीय जीएनएम प्रशिक्षण केन्द्र वृद्ध महिला अस्पताल (दतिया)
- शासकीय जीएनएम ट्रेनिंग स्कूल (देवास)
- जया स्कूल ऑफ नर्सिंग जे.ए. अस्पताल (ग्वालियर)
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस कॉलेज ऑफ नर्सिंग (जबलपुर)
- स्कूल ऑफ नर्सिंग जिला अस्पताल (छिंदवाड़ा)
प्राइवेट कॉलेज (Private College)
शासकीय कॉलेज से GNM करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देनी पड़ती है, लेकिन प्राइवेट कॉलेज में GNM nursing course करने के लिए आपको कोई भी एंट्रेंस एग्जाम नही देना पड़ता। अगर आप 12th class पास या अपका 12वी कक्षा में अच्छा नम्बर है, तो आप किसी भी प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी से GNM का कोर्स कर सकते है।
हम आपको GNM course करने के लिए कुछ निजी कॉलेज के नाम बता रहे हैं।
प्राइवेट कॉलेज के नाम निम्नलिखित हैं:
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (जबलपुर)
- चिरायु मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (बैंसखेड़ी)
- सर्वपल्ली राधाकृष्णन विश्वविद्यालय (भोपाल)
- जय इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग कॉलेज (ग्वालियर)
- मेयो ग्रुप ऑफ कॉलेज (भोपाल)
- आइडियाज नर्सिंग कॉलेज (ग्वालियर)
- लॉर्ड कृष्णा कॉलेज ऑफ नर्सिंग (दतिया)
- नंदवंदन कॉलेज ऑफ नर्सिंग (जबलपुर)
- निषाद कॉलेज ऑफ नर्सिंग (सतना)
- भाग्योदय तीर्थ नर्सिंग कॉलेज (सागर)
GNM कोर्स की फीस (GNM course Fees)
GNM course की फीस अलग – अलग कॉलेज में अलग-अलग सुनने को मिलती है क्योंकि इसमें यूनिवर्सिटी और कॉलेज द्वारा जी जाने वाली सुविधा के अनुशार शिक्षण शुल्क का निर्धारण किया जाता है।
एक सामान्य कॉलेज में GNM की शिक्षण शुल्क (फीस) 30 हजार रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक लग सकती है। अगर आप Manipal university से GNM का कोर्स करते है, तो आपको साल में 70 हज़ार से 95 हज़ार रुपये तक कि fees देनी पड़ सकती है।
शासकीय कॉलेज में GNM की फीस बहुत कम होती है, लेकिन इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करना पड़ता है।
GNM कोर्स के लाभ (GNM Course Benifits)
क्या आप जानते है कि GNM के क्या-क्या फ़ायदे होते है? अगर आप नही जानते तो भी चिंता करने की कोई बात नही, हम आपको जीएनएम के फ़ायदे नीचे बता रहें है –
हमारे देश में डॉक्टर का जितना महत्व है उतना ही सम्मान नर्स और वार्डबॉय का भी है। इस कोर्स को करने के बाद आप किसी बीमार या दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की सेवा कर सकतें हैं और उसे स्वस्थ्य कर सकते हैं।
- इस कोर्स को करने के बाद आपको पैसा तो मिलता ही है और साथ – साथ सम्मान भी मिलता है।
- इस कोर्स को करने के बाद आप शासकीय और या प्राइवेट नौकरी कर सकते हैं।
- GNM कोर्स को पूरा करने से आप में कौशल विकाश (Skill Development) होता है।
- इस कोर्स में Palliative care, child nursing, और Midwifery आदि जैसे अलग – अलग फिल्ड हैं।
इन्हें भी पढ़ें: