MY TRAFFIC MY SAFETY APP DOWNLOAD कैसे करें?

My Traffic My Safety App Download कैसे करें?

My Traffic My Safety App: यह मोबाईल एप यात्रियों, महिलाओ, और स्कूली बच्चों को सार्वजनिक वाहन जैसे आटो या टैक्सी में यात्रा करते समय विशेष सुरक्षा प्रदान करता है।

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री द्वारा इस एप का लोकार्पण कर दिया गया है। यह एप महिलाओ और बच्चों पर होने वाले बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए तैयार किया गया है।

इस एप की मदद से हमारे प्रदेश की बहन बेटियाँ अब सुरक्षित यात्रा कर सकेगी।

My Traffic My Safety app का लोकार्पण करते हुए म.प्र. गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा
My Traffic My Safety app का लोकार्पण करते हुए म.प्र. गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा

माई ट्रैफिक माई सेफ़्टी एप कैसे काम करता है?

यह वाहन में लगाए गए My Traffic My Safety App के QR कोड को मोबाईल में स्कैन करने पर वाहन, ड्राइवर, और मालिक की पूरी जानकारी बता देता है।

इसमें यात्री को उसकी वर्तमान लोकेशन मिल जाती है, इस लोकेशन को वह अपने परिजनों के साथ शेयर कर सकता है।

यह भी पढ़े: धारा 154 (3) CrPC – यदि पुलिस FIR ना लिखे तो क्या करें?

अगर यात्री को लगता है की उसका ड्राइवर उसे गलत जगह ले जा रहा है, तो वह एक बटन दवा कर तुरंत पुलिस को सूचित कर सकता है जिसके बाद पुलिश उसे तुरंत सहायता प्रदान कर यात्री के जान और माल की सुरक्षा कर सकेगी।

My Traffic My Safety app एक दृश्य

माय ट्रैफिक माय सेफ्टी एप / My Traffic My Safety app को मध्य प्रदेश के गृह विभाग द्वारा, यात्रियों की सुरक्षा हेतु लांच किया गया है।

एप का नाममाय ट्रैफिक माय सेफ्टी एप
आरंभ वर्ष2021
राज्यमध्य प्रदेश
विभागगृह विभाग (म.प्र. शासन)
डेवलपरSmart e-Verification
सेवाक्षेत्रपरिवहन / यात्री सुरक्षा
एप डाउनलोड लिंकयहाँ क्लिक करें

My Traffic My Safety app Download कैसे करे

1. इस ऐप को अपने एंड्रॉइड फोन / स्मार्टफोन मे डाउनलोड (Download) करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – My Traffic My Safety App Download

2. अपने मोबाइल फोन पर एप को इंस्टाल / Install करें

3. एप मे मोबाइल ओ टी पी (OTP) वेरीफिकेशन करे

4. अपने शहर का चुनाव करें

5. अब आगे एप द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें

यह भी पढ़े: रेपो रेट (Repo rate), मॅहगाई और आर्थिक विकास के आपस में क्या सम्बन्ध हैं?

My Traffic My Safety app के लाभ

  • यह रियल टाइम लोकेशन शेयर करता है जिससे आप के परिजन या पुलिस आपातकालीन परिस्थिति मे आपकी लोकेशन को ट्रैस कर सकते है
  • वाहन चालक यात्रियों के साथ बदसलूकी नहीं कर पायेगे
  • यात्रियों का समान वाहन मे छूट जाने पर वाहन मालिक से संपर्क किया जा सकेगा
  • रात मे सफर करने वली महिलायें खुद को सुरक्षित महसूस कर सकेगी
  • इस ऐप से वाहनों की अनलाइन बुकिंग भी की जा सकेगी
  • इसमे सही वाहनों की पहचान करना आसान होगा क्योंकि असली वाहनों मे पुलिस का सत्यापन स्टीकर लगा होगा जिसे आप आपने मोबाईल में स्कैन कर वाहन मालिक के बारे जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
My Traffic My Safety app पर टैक्सी बुक करती हुई महिला
My Traffic My Safety app पर टैक्सी बुक करती हुई महिला

यह किन – किन शहरो मे उपलब्ध है?

फिलहाल, यह सुविधा मध्य प्रदेश के कुछ ही शहरों मे उपलब्ध है, किन्तु जल्द ही इसका विस्तार अन्य जिलों मे भी किया जायेगा।

My Traffic My Safety app निम्नलिखित शहरों मे उपयोग के लिए मौजूद है –

  • इंदौर
  • भोपाल
  • रायपुर
  • ग्वालियर
  • जबलपुर
  • वड़ोदरा
  • दुर्ग
  • बिलासपुर
  • पीथमपुर
  • उज्जैन

लोगो से अपील

  • NCERT SOLUTIONS लोगो, खासकर महिलाओ, से अपील करती है कि वे रात्रि में सफ़र करने से पूर्व वाहन में पुलिस का वेरिफिकेशन स्टीकर देख कर इसका नंबर सुरक्षित कर ले
  • बिना स्टीकर लगे वाहनों में सफ़र ना करें इसमे आपको खतरा हो सकता है
  • माता – पिता अपने बच्चो को स्टीकर वाले ऑटो / वाहनों में ही स्कूल भेजे

Leave a Comment