MPBSE MOBILE APP यहां से DOWNLOAD करें, ऑफिशियल एप्लीकेशन की डायरेक्ट लिंक
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल ने MPBSE App (एमपीबीएसई ऐप) लॉन्च कर दिया है। यह मोबाइल एप अब गूगल प्ले स्टोर से सीधे डाउनलोड किया जा सकेगा। एमपीबीएसई ऐप को MPBSE Result App के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह एमपी बोर्ड 10th और एमपी बोर्ड 12th के परीक्षा परिणाम (Result) को देखने के लिए बनाई गई है।
एमपीबीएसई ऐप (MPBSE App) के ना होने के पूर्व छात्रों को अपना 10th और 12th का रिजल्ट देखने के लिए कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, और वे प्रायः दूसरी अनुपयोगी वेबसाइट पर भ्रमण करते रह जाते थे किन्तु सही जगह तक नहीं पहुंच पाते थे।
MPBSE Mobile App को डाउनलोड कैसे करें?
MPBSE App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जहाँ से विद्यार्थी और शिक्षक दोनों इस एप को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। MASHIM App / माशिम एप को अभी प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
MPBSE App के माध्यम से छात्रों को, माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा, ये सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं
- इसमें स्टूडेंट अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
- अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
- छात्र अपनी डुप्लीकेट मार्कशीट देख सकते हैं।
- डुप्लीकेट सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन भर सकते हैं।
- छात्र डुप्लीकेट माइग्रेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
MPBSE App के बारे में
एप का नाम | MPBSE App |
MPBSE एप का फुलफार्म | मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ़ सेकेण्डरी एजुकेशन एप्प |
राज्य | मध्य प्रदेश |
विभाग | स्कूल शिक्षा विभाग (म.प्र) शासन |
सेवाक्षेत्र | स्कूल शिक्षा |
डेवलपर | MPOnline Limited |
अधिकारिक वेबसाइट | mpbse.nic.in |
एप डाउनलोड लिंक | यहाँ क्लिक करें |
MPBSE का आधिकारिक एप कब लॉन्च किया गया?
एमपीबीएसई ऐप का शुभारंभ सर्वप्रथम MASHIM App के नाम से वर्ष 2020 में, तत्कालीन स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मध्यप्रदेश शासन, श्री इंदर सिंह परमार के द्वारा किया गया था।
इस ऐप का निर्माण एमपी बोर्ड के चेयरमैन श्री राधेश्याम जुलानिया, आईएएस के मार्गदर्शन और दिशा-निर्देशन में हुआ था। वर्ष 2021 में इस एप का नाम MASHIM app से बदलकर MPBSE App रख दिया गया, अब यह एप प्लेस्टोर पर इसी नाम से उपलब्ध है।
Read this also: SAARA App क्या है? इसे उपयोग कैसे करें?
MPBSE App के लाभ
घर बैठे रीयल-टाइम जानकारी
एमपीबीएसई एप का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इस ऐप की मदद से अब छात्र घर पर बैठे-बैठे ही अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर बोर्ड द्वारा दी जाने वाली सभी सूचनाओं को रियल टाइम में एसेस कर पायेगें।
छात्र अपनी समस्या रख सकेंगे
एमपीबीएसई ऐप की सहायता से छात्र अपना फीडबैक/ शिकायतों को मंडल के समक्ष सीधे प्रेषित कर सकेंगे। तदनुशार, मंडल छात्र की इन समस्याओं को सुनेगा और अपने कार्यशैली और सिस्टम में वांछित बदलाव करेगा।
समय की बचत
MPBSE App के माध्यम से छात्र रि-टोटलिंग या पुनर्मूल्यांकन का ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे वहीं साथ में शिक्षकों को भी ऐप का लॉगिन आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा जिसमें वे आंतरिक मूल्यांकन से संबंधित प्रश्न-पत्र और मंडल के दिशा-निर्देशों को डाउनलोड कर सकेंगे। मूल्यांकन के पश्चात शिक्षक छात्रों के अंक को ऐप की मदद से सीधे पोर्टल पर अपलोड कर पाएंगे। इससे शिक्षक और छात्र दोनों के समय की बचत होगी।
निजता की सुरक्षा
इस एप का यह एक बड़ा लाभ यह भी है कि – पहले छात्रों को मार्कशीट या पुनर्मूल्यांकन के लिए कम्पूटर कैफे में जाना पड़ता था जिस कारण कई बार उनके जरूरी दस्तावेज गुम हो जाते थे या दूसरों के पास पहुँच जाते थे किन्तु अब इस प्रकार के समस्त कार्य विद्यार्थी अपने घर पर बैठकर अपने मोबाइल से ही कर सकेंगे जिससे उनके निजी डेटा और डॉक्यूमेंट की गोपनीयता एवं सुरक्षा सुनिश्चित रहेगी।
कृपया ध्यान दें: जरूरी एप्स और स्कीम के बारे में ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियाँ सबसे पहले पाने के लिए कृपया हमारे टेलीग्राम गुप को ज्वाइन करें – अभी ज्वाइन करें
इस भी पढ़े –
- SAARA App क्या है? इसे उपयोग कैसे करें?
- Best Dating Apps 2023
- Google My Business App Download in 2023
- Truth Social app: Reality of Truth social app? Is it safe to use?
- Family id Haryana: How to Apply, download and receive benefits?
कृपया ध्यान दें: ऐसी ही रोचक जानकारियाँ पाने के लिए कृपया हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें – अभी लाइक करें